थाना परिसर, उप जिला अस्पताल व कोर्ट परिसर में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
थाना परिसर, उप जिला अस्पताल व कोर्ट परिसर में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को थाना परिसर में सीआई भंवरलाल कुमावत, अजित अस्पताल में पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा व कोर्ट परिसर में बार संघ के अध्यक्ष हवासिंह के नेतृत्व में योगा दिवस समारोह मनाया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मनुष्य को रोग मुक्त रहने के लिए प्रतिदिन योगा करना चाहिए योगा के माध्यम से जटिल से जटिल रोग भी दूर होता है।
इस मौके पर डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ संदीप डांगी, विजय पाल, जगदीश सिंह, सिकंदर, विकास, मनोज, रामनिवास, सत्यवीर मान, सुनीता, अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रेमसिंह घनवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश श्रीमती सीमा देवी, एडवोकेट लीलाधर शर्मा, कृष्ण कुमार,आशा लोहिया, बद्री प्रसाद,सुवा देवी, कैलाश चंद, देवेन्द्र कुमार, विजय सिंह, राकेश, सहित सैकड़ों लोगों ने योगा किया।