जिला कलेक्टर ने किया पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना कार्यालय का निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने किया पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना कार्यालय का निरीक्षण

नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा ने बुधवार को पुलिस थाना कोतवाली नीम का थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने अपराध शाखा, हवालात, मालखाना सहित अलग-अलग शाखाओं का निरीक्षण कर कार्य प्रणाली और संपादित किए गए कार्यों की जानकारी ली गई। साथ ही पुलिस थाने में नियुक्त अधिकारियों व कार्मिकों की नफरी जानी। इस दौरान उन्होंने लंबित पत्रावलियों की जानकारी प्राप्त कर समय पर निस्तारित करने, स्वागत कक्ष में उपस्थित आगंतुकों की सुनवाई कर आमजन की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।