जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : कस्बे में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट फतेहपुर शेखावाटी इकाई द्वारा हर बार की भांति इस बार भी निर्जला एकादशी पर कार्यक्रम का आयोजन किया लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट उपाध्यक्ष गोविंद सेन संरक्षक सांवरमल सिंगोदिया ने बताया की आज लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट भेरुजी का मंदिर मेन बाजार में राहगीरों को निम्बू पानी वह शरबत जूस पिलाया गया निर्जला एकादशी को ‘ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी‘ के नाम से जाना जाता है। निर्जल शब्द का अर्थ होता है बिना जल के। इसलिए यह एकादशी बिना पानी और भोजन के मनाई जाती है। इस दिन व्रत रखने वाले साधक भोजन और पानी का सेवन नहीं करते। निर्जला एकादशी समस्त पापों को धोने वाली मानी जाती है। कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की आराधना करने से समस्त पापों का नाश होता है और मनचाहा फल प्राप्त होता है।
इस एकादशी को भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है । कार्यक्रम का संचालन माया जांगिड़ लोक सेवा ज्ञान में ट्रस्ट ने किया निर्जला एकादशी के बारे में ने बताया की सनातन परंपरा में दान देना बेहद महत्वपूर्ण सत्कर्म माना जाता है। कहा जाता है कि जब भी कोई साधक या दानदाता किसी जरुरतमन्द को कुछ दान देता है तो उसे पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही धर्म ग्रंथों के मुताबिक कुछ दान का फल इसी जन्म में मिल जाता है तो कुछ का फल अगले जन्म में मिलता है।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे गोविंद सेन साबरमल सिगोदिया माया जांगिड़ सरोज जांगिड़ पुजा जागिड सरोज बियाबियाला सरक्षक दिनेश बियाला प्रमोद सैनी, प्रेमलता भोजक, सनाया सैनी झरना चोटिया, अंबिका चोटिया ताराचंद सैनी किशोर जती राजा भाटीवाड़ा जगदीश प्रजापत लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट मीडिया प्रभारी राज वर्मा इसमें निम्न कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया।