ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन:दो माह पहले गायब हुई थी नाबालिग लड़की, पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन:दो माह पहले गायब हुई थी नाबालिग लड़की, पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के गोठड़ा से दो माह पहले गायब हुई नाबालिग लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया तथा लड़की का सुराग लगाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि 18 अप्रैल को गोठड़ा निवासी एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। जिसको लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद लड़की के परिजन एसपी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कर लड़की को बरामद करने की मांग की। एसपी की दखल के बाद थाने में उनकी ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। इसके बाद परिजन पिछले दो माह में लड़की का सुराग लगाने को लेकर थाने व पुलिस के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे परेशान होकर सैकड़ों ग्रामीण थाने के बाहर एकत्रित हो गए तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

ग्रामीणों ने बताया कि जब भी मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से मिला जाता है तो उन्हें बहाना बनाकर टरका दिया जाता है, जबकि लड़की का सुराग लगाने को लेकर पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि लड़की को ले जाने वाले आरोपी की ओर से लड़की के परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है, जिसकी पुलिस को सूचना दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस दौरान महिलाओं ने भी थाने में बच्चों के साथ बैठकर धरना दिया तथा लड़की का सुराग लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
थानाधिकारी विजय सिंह चंदेल ने बताया कि लड़की के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस लड़की का सुराग लगाने के लिए मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की ओर से टीमों का गठन कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा जल्द ही सुराग लगाकर लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
इस मौके पर सुदेश देवी, धर्मवीर, विजयपाल, मिंटु, रेखा, सुनिता, पतासी, टोनी, रमेश्वर, बबिता व मुकेश बनेटीवाल सहित कई ग्रामीण धरने में मोजुद थे।