5 महीने से पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण:सूर्य नगर के लोग पहुंचे जलदाय कार्यालय, जेईएन ने समाधान का दिया आश्वासन
5 महीने से पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण:सूर्य नगर के लोग पहुंचे जलदाय कार्यालय, जेईएन ने समाधान का दिया आश्वासन

चिड़ावा : चिड़ावा की झुंझुनूं रोड पर कॉलेज ग्राउंड के सामने वाली गली में वार्ड सात के लोग पिछले पांच माह से पानी के लिए परेशान हो रहे है। इसको लेकर वार्डवासी कई बार जलदाय कार्यालय जाकर आए और अधिकारियों, कर्मचारियों से कई बार रिक्वेस्ट कर चुके, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बुधवार को एक बार फिर आक्रोशित वार्डवासी जलदाय कार्यालय पहुंचे और जेईएन को काफी खरी खोटी सुनाई।
जेईएन ने सभी की बात सुनी और मौके पर कर्मचारियों को भेजकर पानी का लेवल चेक करवाने और मोटर की जांच करवाकर समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान बनारसी देवी, मनीषा, धन्नी, सुनीता, भरपाई, कमला, शारदा देवी, सुनीता देवी, सरोज, सांगरी, ममता, महेंद्र, सचिन, महेंद्र समेत कई वार्डवासी मौजूद रहे।