[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली चोरी की फोटो खींचने पर गुस्साए पड़ोसी ने किया हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजली चोरी की फोटो खींचने पर गुस्साए पड़ोसी ने किया हमला

गंभीर अवस्था में घायलों का चोमूं के अस्पताल में चल रहा इलाज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा 

खेतड़ीनगर : खरखड़ा में सोमवार की रात को चोरी कर बिजली की लाइन लगाने पर फोटो खींचने की बात पर पड़ोसियों में विवाद हो गया। जिसके बाद घर में घुसकर तीन युवकों ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका चौमूं के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार खरखड़ा के कीरो के मोहल्ले में रहने वाले राम सिंह के परिवार में उनकी दो पुत्र वधू घर पर थी।

खेतड़ीनगर. हमले में घायल महिलाओं का अस्पताल में चल रहा उपचार।
खेतड़ीनगर. हमले में घायल महिलाओं का अस्पताल में चल रहा उपचार।

इस दौरान पड़ोस के धर्मपाल, अशोक व बील्लू पुत्र जगदीश कीर ने दोंनो महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में शारदा देवी व सावित्री देवी के मुंह, नाक व शरीर के कई हिस्सों पर चोटे आई है दोंनो घायल महिलाओँ को गंभीर अवस्था में चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। घर के मुखिया राम सिंह कीर ने इस संबंध में खेतड़ीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि करीब एक माह पहले पड़ोस के तीनों युवकों ने फर्जी तरीके से बिजली की लाइन लगा रहे थे। तब मैने अपना बचाव करने के लिए उनकी फोटो खींची थी। सोमवार की रात करीब 10 बजे फोटो खींचने की बात को लेकर घर में घुसकर हमला कर दिया।

थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया की परिजनों को रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर जाकर अनुसंधान भी किया गया है। नियमानुसार जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Related Articles