चोरी का सामान बरामद करने की मांग:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, पीड़ित बोला-गवाहों के भी बयान दर्ज हो
चोरी का सामान बरामद करने की मांग:एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, पीड़ित बोला-गवाहों के भी बयान दर्ज हो

सरदार शहर : धीरासर हाडान के ग्रामीणों ने चोरी हुआ सामान बरामद करवाने और गवाहों के बयान दर्ज करवाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया। उमेद सिंह ने बताया की उनके चाचा के खेत में बनी ढाणी में दो महीने पहले चोरी हुई थी। उसी सिलसिले में आज हमने यह ज्ञापन दिया हैं।
ज्ञापन में बताया की देवराज सिंह ने सरदारशहर थाने में धीरासर हाड़ान निवासी नरेश कंवर पत्नी मगनसिंह, मगन सिंह पुत्र समुन्द्रसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इन आरोपियों से अभी तक चोरी हुआ सामान बरामद नहीं करवाया गया है। मामले में गांव के शिवसिंह पुत्र समेरसिंह राजपूत, हरीदेवसिंह पुत्र नरेन्द्रसिंह राजपूत, भीखाराम पुत्र सुगनाराम नायक, राजुराम पुत्र भैराराम पूनिया, नरेन्द्रसिंह पुत्र गुलाबसिंह बयान देना चाहते है। इन सभी गवाहों के बयान दर्ज किए जाए। इनके बयान जांच अधिकारी द्वारा अभी तक नहीं करवाए गए है। ज्ञापन देने के दौरान नरेंद्र सिंह, देवराज सिंह, समेर सिंह, हरदेव सिंह, जीवन सिंह, उमेद सिंह, राजू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।