अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा बैठक
योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को नेहरू पार्क में होगा

नीमकाथाना : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) का आयोजन जिला मुख्यालय, सभी ब्लॉक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू और व्यवस्थित आयोजन के लिए जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में कलक्टर सभागार में बैठक हुई। कलक्टर ने सभी विभागों एवं उपखंडों पर व्यापक स्तर पर योग दिवस का आयोजन करने के निर्देश दिए।
मेहरा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग योग दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी निभाकर इसे सफल बनाने के लिए प्रयास करें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय आयोजन 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक नीमकाथाना के नेहरू पार्क में होगा। इसमें सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ योगाभ्यास में भाग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि योग दिवस के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करें।
मेहरा ने नगर परिषद आयुक्त को मुख्य आयोजन स्थल की साफ़ सफाई एवं टेंट, स्टेज सहित अन्य व्यवस्थाएं करवाने के दिशा-निर्देश दिए। योग दिवस के आयोजन उपखंड मुख्यालय स्तर पर भी होंगे। सम्बंधित एसडीएम उपखंड मुख्यालयों पर योग दिवस आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि राजकीय और निजी शिक्षण संस्थानों की सहभागिता एवं शारीरिक शिक्षकों द्वारा योग स्थल पर योगाभ्यास करवाए जाएं।