चूरू नगरपरिषद के वार्ड 11 सदस्य उप चुनाव के लिए तीन नामांकन
चूरू नगरपरिषद के वार्ड 11 सदस्य उप चुनाव के लिए तीन नामांकन

चूरू : जिले के चूरू नगरपरिषद के वार्ड संख्या 11 के सदस्य पद के उपचुनाव हेतु कुल 03 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।
रिटर्निग अधिकारी (नगरपरिषद) बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि चूरू नगर परिषद के वार्ड 11 के सदस्य पद के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से समीरा भाटी, निर्दलीय प्रत्याशी नसरीन और निर्दलीय प्रत्याशी खैरूनिशा ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार, 19 जून, 2024 को सवेरे 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। शुक्रवार, 21 जून, 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। शनिवार, 22 जून, 2024 को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। रविवार, 30 जून, 2024 को सवेरे 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सोमवार, 01 जुलाई, 2024 को सवेरे 9 बजे से मतगणना की जाएगी।
नामांकन के दौरान कार्यालय के महेंद्र सिंह, आनंद सिंह, अशोक माहिच, सावतराम, मुमताज होसियार व प्रेम ने नामांकन प्रक्रिया में सहयोग किया।