रक्तदान जागरूकता प्रतियोगिता में शाइस्ता खान को दूसरा स्थान:बोलीं- अपने गीतों के जरिए लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक करती रहूंगी
रक्तदान जागरूकता प्रतियोगिता में शाइस्ता खान को दूसरा स्थान:बोलीं- अपने गीतों के जरिए लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक करती रहूंगी
टोंक : रक्तदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से गत दिनों आयोजित राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में टोंक की शाइस्ता खान ने भी जिले का नाम रोशन किया। शाइस्ता खान को कविता, गीत लेखन में प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है।
उल्लेखनीय है कि रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार करने के लिए जयपुर में एक से 12 जून तक रक्तदान आधारित पोस्टर पेंटिंग, निबंध, कविता, गीत लेखन एवं रील्स मेकिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। इसमें कविता, गीत लेखन में चित्रकार शाइस्ता खान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
गौरतलब है कि शाइस्ता खान कला के क्षेत्र में जिले में कई बार उत्कृष्ठ कार्य भी कर चुकी है। कला के प्रोत्साहन के लिए भी वे कई प्रयास करती रहती हैं। उनके इस प्रयास को लेकर जिले के लोगों में खुशी है। शाइस्ता खान ने बताया कि रक्तदान महादान है। इसके प्रति कविताएं, निबंध आदि से जितना हो सके लोगों को हमेशा जागरूक करती रहूंगी ताकि लोग रक्तदान के लिए आगे आएं और लोगों की जान बचा सकें।
शाइस्ता को इस कविता पर मिला सम्मान –
हे रक्तदाता आपका बहुत आभार..
कोटि कोटि धन्यवाद कहूं भरमार।
जीवन के कठिन समय में आप ने..
रक्त प्रदान कर किया पुण्य सरोकार।
हे रक्तदाता आपका बहुत आभार।
निश्चिंत मेरे स्वास्थ्य में होगा सुधार..
आप बन कर जो आए हो अवतार।
हे रक्तदाता आपका बहुत आभार।
कितना हताश सा था मैं, कितना व्याकुल था ये मन
अपना रक्त मुझे दान कर, जीवन की नैय्या लगा दी पार।
हे रक्तदाता आपका बहुत आभार।
फिर से जीने की उम्मीद जगी मन में
वरना दिल कब का मान चुका था हार।
हे रक्तदाता आपका बहुत आभार।
क्या ले कर आए थे दुनियां में
क्या ले कर जाएंगे यहां से
परोपकारी हो आप रक्तदाता,
सर्वोत्तम दानी, अनमोल मददगार
हे रक्तदाता आपका बहुत आभार।
जब तक श्वास चलती रहेगी
रहेगा आपका आजीवन प्यार।
हे रक्तदाता आपका बहुत आभार।
“रक्तदान महादान” रक्त कोष फाउंडेशन का संदेश हर द्वार।
हे रक्तदाता आपका बहुत आभार।
शाइस्ता खान “सुश”
टोंक (राजस्थान)