उदयपुरवाटी में मुस्लिम समाज ने मनाया ईद-उल-अजहा पर्व:अदा की गई विशेष नमाज, अल्लाह के नाम पर कुर्बानी की रस्म निभाई
उदयपुरवाटी में मुस्लिम समाज ने मनाया ईद-उल-अजहा पर्व:अदा की गई विशेष नमाज, अल्लाह के नाम पर कुर्बानी की रस्म निभाई

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर की काज्यावाली ढाणी स्थित ईदगाह मस्जिद में सोमवार को ईद की नमाज अदा कर ईद का त्योहार मनाया गया। शहर काजी गुलाम रसूल ने सुबह 8 बजे ईद की नमाज अता करवाई, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधु शामिल हुए। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी और देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।
समाजसेवियों और प्रतिनिधियों की सहभागिता
ईदगाह के बाहर विधायक भगवानाराम सैनी, चेयरमैन रामनिवास सैनी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय खान, पार्षद माहिर खान, पूर्व पार्षद शिवप्रसाद चेजारा, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, बल्लाराम सैनी, राकेश जमालपुरिया, पार्षद अब्दुल अजीज कच्छावा, पार्षद गोविंद वाल्मीकि, भागीरथ सैनी, अमित अली कच्छावा, जमील कुरैशी, अकरम मुगल, इस्माईल लीलगर, अजीज नागोरी, इदरीश बारूदगर आदि ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दीं।

जुलूस और कुर्बानी की रस्म
ईदगाह मस्जिद से मोहम्मद इस्लाम को घोड़ी पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया, जिसमें लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इसके बाद शहर काजी इमाम गुलाम रसूल ने मुस्लिम बंधुओं के घर-घर जाकर अल्लाह के नाम पर कुर्बानी की रस्म अदा करवाई। इस अवसर पर शहर में खुशी और भाईचारे का माहौल देखने को मिला, जिसमें सभी ने मिलकर ईद का त्योहार मनाया।