श्री महावीर मंडल पिलानी द्वारा बस स्टैंड के अंदर टिकट काउंटर की खिड़की के पास अमरस शरबत जूस तरबूज खरबूजा की स्टॉल लगाई गई
श्री महावीर मंडल पिलानी द्वारा बस स्टैंड के अंदर टिकट काउंटर की खिड़की के पास अमरस शरबत जूस तरबूज खरबूजा की स्टॉल लगाई गई
पिलानी : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी पर श्री महावीर मंडल पिलानी द्वारा बस स्टैंड के अंदर टिकट काउंटर की खिड़की के पास अमरस शरबत जूस तरबूज खरबूजा की स्टॉल लगाई गई मंडल के नरेश मनीरामका ने बालाजी महाराज की पूजा-अर्चना के बाद बीकेबीआईटी फाइनेंस डायरेक्टर केके पारीक, विद्या विहार नगर पालिका चेयरमैन रोहतास रणवा एवं डॉ राजेश कुमार नांगलिया एवं डॉक्टर बसंत कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करवाया गया। अनिल डाडा ने अतिथियों का दुपट्टा उड़कर स्वागत किया आने जाने वाले सभी यात्रियों को अमरस व सरबत पिलाया तथा तरबूज खरबूजा खिलाया साथ ही बालाजी महाराज की फोटो में 12 नाम के कार्ड वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में श्री महावीर मंडल के सैकड़ों सदस्य ने बस में बैठे हुए यात्रियों को बस में जा जाकर अमरस पिलाया श्री महावीर मंडल पिलानी 41 वर्षों से घर-घर जाकर निस्वार्थ एवं श्रद्धा भाव से घर घर जाकर सुंदरकांड का पाठ आयोजन करता है।