खेतड़ी में अमन चैन शांति की दुआ के साथ बनाया ईद उलजुहा का त्यौहार, ईद पर बोले लोग नेकी पर चलकर भाईचारे की भावना को दे बढ़ावा
खेतड़ी में अमन चैन शांति की दुआ के साथ बनाया ईद उलजुहा का त्यौहार, ईद पर बोले लोग नेकी पर चलकर भाईचारे की भावना को दे बढ़ावा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : कस्बे की ईदगाह व कब्रिस्तान के पास बनी ईदगाह में सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के भाइयों ने ईद उलजुहा की नमाज अदा की। इस दौरान दर्जनों हिंदू भाई भी ईदगाह पहुंचे, जहां उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। मौलाना शाकिर ने बताया कि आज देशभर में ईदउल अजहा की नमाज अदा की गई है। इसी के साथ अमन चैन शांति की देश में दुआ मांगी गई है। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी भाईचारे की भावना को खत्म करने का काम किया जा रहा है। ऐसे लोगों की पहचान कर हमे अपने भाईचारे को सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि मुसलमान का काम नेकी करना और भाईचारे के साथ रहना है। हमें दूसरों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
एक मुसलमान को अपने धर्म की तालीम पर चलना चाहिए। मुस्लिम समाज के घरों में ईद का बेसब्री से इंतजार शुरू हो जाता है। यह पूरा समय खुदा की इबादत में बीतता है। ईद के त्योहार को लेकर सप्ताह भर पहले ही घरों में तैयारियां शुरू हो जाती हैं। सोमवार को ईद के मौके पर मुस्लिम घरों में खुशियों की बहार आई हुई थी। घरों में नाते-रिश्तेदारों को दावतें देने की तैयारियां चलती रही। इससे पूर्व थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने कस्बे में समय-समय पर शांति समिति की बैठक व सीएलजी की बैठक बुलाकर सभी धर्म के लोगों से ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की थी। जिसके तहत आज कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से ईद का त्यौहार मनाया गया है। कस्बे के मुख्य मार्गों व चौराहों सहित बबाई, पपुरना, गोठड़ा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। इस दौरान कस्बे के अलावा बबाई, पपुरना, सिंघाना, खेतड़ी नगर, मेहाड़ा सहित अन्य स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई।
इस मौके पर पार्षद लीलाधर सैनी, अमित सैनी, पंकज शास्त्री, हरमेन्द्र चनानिया, गोकुलचंद मेहरड़ा, कासम अली, चांद मोहम्मद, अकरम, सलीम, शकील शौकत, ईद मोहम्मद, अब्दुल जावेद, मोहम्मद हारुन, अशोक कुमार, गुलाब खान, राजु मनीयार, नायाब खां, सलमान खान सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस दौरान एएसआई देवेन्द्र कुमार मय पुलिस जाब्ते के मौके पर तैनात रहे।