नीमकाथाना : नीमकाथाना में वैष्णव स्वामी समाज शेखावाटी अंचल की बैठक आयोजित हुई। बैठक शिंभू दयाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 जुलाई को रींगस में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में समाज हितों को लेकर चर्चा की गई। समाज विकास कार्य को लेकर समाज के लोगों ने भामाशाहों को प्रेरित किया।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि वैष्णव स्वामी समाज के प्रतिभामान स्टूडेंट्स और सरकारी सेवा मे चयनित अभ्यर्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह 27 जुलाई को रींगस में आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह में कक्षा 10 और 12 में 75% से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। 12 वी में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को टैबलेट दिया जाएगा। सरकारी सेवा में चयनित (कर्मचारी) और 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का भी सम्मान किया जाएगा। समारोह को सफल बनाने के लिए भामाशाहों ने सहयोग देने की घोषणा की। रींगस में होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए वैष्णव स्वामी समाज के लोग तैयारियों में जुट गए हैं। समाज के भामाशाहो ने युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गई हैं।
बैठक में शिंभू दयाल स्वामी, रामवतार स्वामी, कैलाश सरपंच घासीपुरा, घनश्याम स्वामी, देवी चंद स्वामी डाबला, ख्यालीराम स्वामी आगवाड़ी,श्रवण स्वामी वीरेंद्र स्वामी, राजेश स्वामी सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।