अवैध लकड़ियों के परिवहन पर पुलिस ने की कार्रवाई:लकड़ियों से भरी पीकअप को किया जब्त, हरियाणा में ले जाई जा रही थी लकड़ियां
अवैध लकड़ियों के परिवहन पर पुलिस ने की कार्रवाई:लकड़ियों से भरी पीकअप को किया जब्त, हरियाणा में ले जाई जा रही थी लकड़ियां

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने रविवार को अवैध लकड़ियों के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए लकड़ियों से भरी पीक अप को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस की टीम ने एक जने को हिरासत में लेकर करीब 20 क्विंटल लकड़ियां बरामद की है।
थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि अवैध लकड़ियों के परिवहन को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि एक पीक अप में अवैध रूप से लकड़ियां भरकर हरियाणा की ओर ले जाए जा रही हैं। इस पर पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र के भालोठ में हरियाणा जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक एक पीक अप गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसको रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से प्रतिबंधित लकड़ियां भरी हुई थी।
इस बारे में जब पीक अप ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया, जिस पर पुलिस की टीम ने लकड़ियों से भरी पीक अप गाड़ी को जब्त कर लिया। इसके अलावा बुहाना पुलिस ने भी नानवास तिराहे पर नाकाबंदी में एक पिकअप को रुकवाने कर तलाशी ली गई तो उसमें भी प्रतिबंधित अवैध हरी लकड़ियां भरी हुई थी।
इस पर पुलिस ने पीक अप ड्राइवर से लकड़ियों के परिवहन को लेकर पूछताछ की गई तो वो संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने लकड़ियों से भरी पिकअप को भी जब्त कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि, दोनों ड्राइवरों से लकड़ियों के परिवहन को लेकर उनके पास कोई वैद्य कागजात नहीं पाए गए। दोनों पीक अप में भरी लकड़ियों को प्रतिबंधित क्षेत्र से हरियाणा में ले जाने की बात सामने आई है, जिस पर दोनों पीक अप को जब्त कर पुलिस थाने में लाया गया है। दोनों वाहनों में करीब 50 क्विंटल लकड़ियां भरी हुई थी।
उन्होंने बताया कि अवैध लकड़ियों व अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है और इन पर रोक लगाने को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, एचसी कुलदीप सिंह, कॉन्स्टेबल विजय कुमार, मनीष कुमार, अजीत सिंह आदि शामिल थे।