जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
बिसाऊ : मुस्लिम यूथ फैडरेशन बिसाऊ द्वारा मदरसा तालिम-उल-क़ुरआन, वार्ड नं.12, बिसाऊ में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन उत्तम दाधीच आर.पी.की अध्यक्षता, डॉ. इरफान अहमद सैयद, WHO जैसलमेर, डॉ. परवेज़ खान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर, प्रभुदयाल प्रधानाचार्य चित्तौड़गढ़,खान मोहम्मद महनसर के आतिथ्य में किया गया।
पांच राउंड में चली प्रश्नोत्तरी में महनसर, बिसाऊ, गाँगियासर, राणासर, चूरु की कुल 9 टीमों ने भाग लिया जिसमें रोहित मीणा, सुरेन्द्र जैफ, सचिन की टीम प्रथम स्थान, राजेंद्र कुमार, अनिरुद्ध सिंह, हिमांशु शर्मा की टीम द्वितीय स्थान, बाबर अली खान, इकराम हुसैन, इमरान खान की टीम तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें प्रतीक चिन्ह एंव नकद ईनाम राशि क्रमशः 2100₹, 1500₹, 1100₹ दी गई। प्रथम विजेता टीम ने जरुरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित करने, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रही टीमों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाली बालिकाओं को भेंट करने के लिए नकद धनराशि फेडरेशन को वापस लौटा दी।
मंचस्थ अतिथियों का फेडरेशन द्वारा माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों ने फेडरेशन के इस आयोजन को वक्त की जरुरत बताते हुए ऐसे आयोजन नियमित समय पर करने तथा युवाओं एंव विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
विनोद कुमार भार्गव ने समय प्रबंधक, आरिफ गौरी, अनीस कुरैशी, मुश्ताक खान ने निर्णायक की जिम्मेदारी निभाई। मंच संचालन मखदूम अहमद एंव अशफ़ाक अली ने किया।
इस अवसर पर फेडरेशन के सदर इरफान खान, नायब सदर वसीम अहमद सैयद, सेक्रेटरी आबिद खान खोखर, नायब सेक्रेटरी शाहिन खान, खजांची मोहम्मद आवेश,मोहम्मद शरीफ भिश्ती, मुस्तफा खान यूएई, रियासत अली, मुजम्मिल खत्री, आबिद अली व्याख्याता, शकील खान,इमरान पठान, युसुफ अली केजीएन, इकराम खान, असगर डायर, मोहम्मद मुस्लिम, इस्लाम खान, इमरान खत्री, फारुक खान, जहीर खान, इकबाल खान, केदारमल सैनी बैरास, तैयब हुसैन टाँई, मुस्तफा खान टाँई, हुसैन खान, जावेद खान, इरफान खान, अशफाक खान, मेहदी हसन सहित बङी तादाद में युवा, विद्यार्थी एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित करने,द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रही टीमों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाली बालिकाओं को भेंट करने के लिए नकद धनराशि फेडरेशन को वापस लौटा दी।
मंचस्थ अतिथियों का फेडरेशन द्वारा माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों ने फेडरेशन के इस आयोजन को वक्त की जरुरत बताते हुए ऐसे आयोजन नियमित समय पर करने तथा युवाओं एंव विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
विनोद कुमार भार्गव ने समय प्रबंधक, आरिफ गौरी, अनीस कुरैशी, मुश्ताक खान ने निर्णायक की जिम्मेदारी निभाई। मंच संचालन मखदूम अहमद एंव अशफ़ाक अली ने किया।
इस अवसर पर फेडरेशन के सदर इरफान खान, नायब सदर वसीम अहमद सैयद, सेक्रेटरी आबिद खान खोखर, नायब सेक्रेटरी शाहिन खान, खजांची मोहम्मद आवेश, मोहम्मद शरीफ भिश्ती, मुस्तफा खान यूएई, रियासत अली, मुजम्मिल खत्री, आबिद अली व्याख्याता, शकील खान, इमरान पठान, इकराम खान, असगर डायर, मोहम्मद मुस्लिम, इस्लाम खान, इमरान खत्री, फारुक खान, जहीर खान, इकबाल खान, केदारमल सैनी बैरास, तैयब हुसैन टाँई, मुस्तफा खान टाँई, हुसैन खान, जावेद खान, अशफाक खान, मेहदी हसन सहित बङी तादाद में युवा, विद्यार्थी एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।