[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ा बोले- शुभकरण चौधरी नेता हैं, मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं, कटाक्ष है या तारीफ, असमंजस में लोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ा बोले- शुभकरण चौधरी नेता हैं, मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं, कटाक्ष है या तारीफ, असमंजस में लोग

गुढ़ा ने कहा कि चौधरी को लोकसभा चुनाव में कुछ नेताओं ने हरा दिया बाकी जनता का सपोर्ट खूब मिला है। झुंझुनू में राजेंद्र गुढ़ा की जुबान से चौधरी के लिए भूरी भूरी प्रशंसा लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है।

झुंझुनूं : उदयपुरवाटी विधानसभा में दो कटर प्रतिद्वंद्वी के बीच कड़वे बोल आज अचानक मीठे हो गए। बदले हुए इस अंदाज की चर्चा पूरे उदयपुरवाटी में हो रही है। मामला है शिवसेना से राजेंद्र सिंह गुढ़ा और दूसरे भाजपा से शुभकरण चौधरी का।

शनिवार को अचानक गुढ़ा के मुंह से शुभकरण चौधरी के लिए की गई तारीफ लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

उदयपुरवाटी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी और शिवसेना प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के बीच बयानों को लेकर घमासान चलता था। अब झुंझुनू विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है। फर्क बस इतना है कि गुढ़ा पहले शुभकरण चौधरी के लिए कटाक्ष भरे बोल बोलते थे तो आज झुंझुनू में गुढ़ा की जुबान से चौधरी के लिए भूरी भूरी प्रशंसा सुनाई दे रही है।

गुढ़ा के बयान के बाद लोगों में काफी चर्चा है कि जो कभी शुभकरण चौधरी के एक बयान पर पांच बयान देते थे और वह भी बिल्कुल कड़वे अंदाज में, वो बयान अचानक मीठे कैसे हो गए। गुढ़ा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुढ़ा बोल रहे हैं कि शुभकरण चौधरी एक नेता हैं, मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। तीन बार चुनाव हारने के बाद भी उनका संघर्ष जारी है। गुढ़ा ने कहा कि शुभकरण चौधरी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जाट समाज का जितना वोट मिला है, उतना जिले में आज तक किसी को नहीं मिला। गुढ़ा ने कहा कि चौधरी को लोकसभा चुनाव में कुछ नेताओं ने हरा दिया बाकी जनता का सपोर्ट खूब मिला है

Related Articles