फौजी के घर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार:महिला और पुरुष ने मिलकर की थी वारदात, आरोपी कनीना थाने की हिस्ट्रीशीटर
फौजी के घर में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार:महिला और पुरुष ने मिलकर की थी वारदात, आरोपी कनीना थाने की हिस्ट्रीशीटर

झुंझुनूं : करीब सात दिन पहले सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के उरीका गांव में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक महिला व पुरूष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का करीब 2 लाख रुपए का माल भी बरामद किया है। इसके अलावा एक पिकअप भी जब्त की है। आरोपी महिला हरियाणा के कनीना थाने की हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पूर्व में चोरी के 15 मामले दर्ज है।
आरोपियों ने 8 जून की रात को उरीका गांव में एक फौजी के घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। इस संबंध में पीड़ित मुकेश कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में सूरजगढ थाना क्षेत्र के बेरला निवासी इमरतीलाल उर्फ लाला पुत्र सुखलाल और हरियाणा के कनीना थाना क्षेत्र के पड़तल निवासी काली उर्फ सन्तरा पत्नी सतवीर को पकड़ा है। आरोपी महिला सन्तरा हरियाणा के कनीना सदर थाना की हिस्ट्रीशीटर है।
इसके खिलाफ पूर्व में चोरी के 15 मामले दर्ज है। दोनों ही एक गैंग के सदस्य है, जो हरियाणा व राजस्थान के सटे गांवों में चोरी करते है। आरोपियों ने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर झुंझुनूं के हरियाणा सीमा से लगे सूरजगढ़, पिचानवा, अगवाना रोही व उरीका गांव से चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस पकड़ नही पाए, इसलिए वारदात के दौरान मोबाइल घर पर ही छोड़ जाते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला काली उर्फ सन्तरा न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पीसी रिमांड पर लिया है। दोनों आरोपियों से और भी वारदातों के खुलने की संभावना है।