[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खनिज-पुलिस टीम पर हमला करने वालों का पैदल जुलूस निकाला:कार्रवाई करने गए थे, पहाड़ी से बरसा दिए पत्थर; पटवारी समेत 4 घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्यावरराजस्थानराज्य

खनिज-पुलिस टीम पर हमला करने वालों का पैदल जुलूस निकाला:कार्रवाई करने गए थे, पहाड़ी से बरसा दिए पत्थर; पटवारी समेत 4 घायल

खनिज-पुलिस टीम पर हमला करने वालों का पैदल जुलूस निकाला:कार्रवाई करने गए थे, पहाड़ी से बरसा दिए पत्थर; पटवारी समेत 4 घायल

ब्यावर : ब्यावर जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम पर हमला करने वाले बदमाशों का आज जुलूस निकाला गया है। आरोपियों ने कल घात लगाकर टीम पर हमला कर दिया था। हमले में पटवारी समेत 4 लोग घायल हो गए थे। घटना रायपुर गांव में नानणा नदी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब हुई थी।

सेंदड़ा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया- शनिवार दोपहर को पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जुलूस निकालते हुए ब्यावर कोर्ट में पेश किया। हमले में शामिल 12 से ज्यादा आरोपी शामिल थे। 4 बदमाशों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया था। ब्यावर शहर में आरोपियों का जुलूस निकाला गया। कोर्ट से दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इनसे बाकी साथियों के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

पुलिस शनिवार दोपहर आरोपियों का जुलूस निकालते हुए कोर्ट तक लेकर गई।
पुलिस शनिवार दोपहर आरोपियों का जुलूस निकालते हुए कोर्ट तक लेकर गई।

5 थानों की पुलिस कर रही बाकी आरोपियों की तलाश

आरोपियों के नाम कप्तान काठात (20) पुत्र हरजी काठात, उस्मान काठात (23) पुत्र हरजी काठात, कमल सिंह रावत (22) पुत्र मदन सिंह, दीवान सिंह(22) पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत हैं। फिलहाल जैतारण डीएसपी के साथ 5 थानों रास, रायपुर, बर, सेंदड़ा, जैतारण की पुलिस अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन कर रही है।

हमले में पटवारी रामनिवास देवासी के शरीर पर कई जगह चोट लगी।
हमले में पटवारी रामनिवास देवासी के शरीर पर कई जगह चोट लगी।

घात लगाकर टीम पर बोल दिया हमला

ब्यावर खनिज विभाग के माइनिंग इंजीनियर जगदीश मेहरावत ने बताया- रायपुर में सेंदड़ा थाना इलाके के नानणा और रेलड़ा गांव के बीच नदी एरिया में अवैध बजरी खनन की शिकायत मिली थी। इस पर शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस, प्रशासन और खनन विभाग के लोग 3 कारों से मौके पर पहुंचे थे।

सेंदड़ा थाने से एएमई स्वरूप सिंह गहलोत और ब्यावर खनिज विभाग के कर्मचारी कार्रवाई में शामिल थे। टीम नदी एरिया में पहुंची जहां बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। इस दौरान 2 आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी को भगा ले गए।

हमले में टीम की कार के सारे शीशे टूट गए। कार के अंदर कई पत्थर पड़े मिले।
हमले में टीम की कार के सारे शीशे टूट गए। कार के अंदर कई पत्थर पड़े मिले।

घात लगाकर आरोपियों ने किया हमला

दोपहर 2 बजे टीम नानणा पटवारी रामनिवासी देवासी और सेंदड़ा थाना पुलिस के साथ दोबारा नदी एरिया में पहुंची। इस बार टीम ने वहां मौजूद जेसीबी को जब्त कर लिया और रेलड़ा मार्ग से होते तीनों कारों से टीम सेंदड़ा आने लगी। इसी दौरान पहाड़ी के पीछे घात लगाए बैठे बदमाशों ने टीम की कारों पर पथराव कर दिया।

सेंदड़ा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया- हमले में सेंदड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामचंद्र, पटवारी रामनिवास देवासी, खनिज विभाग के वाहन चालक जितेंद्र और बॉर्डर होमगार्ड का जवान घायल हो गए। उन्हें ब्यावर जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। बोलेरो कार के शीशे टूट गए।

खनन क्षेत्र से जब्त की गई जेसीबी मशीन।
खनन क्षेत्र से जब्त की गई जेसीबी मशीन।

Related Articles