पर्यावरण एवं धरती को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाना आवश्यक – कलक्टर
पर्यावरण एवं धरती को बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाना आवश्यक - कलक्टर

गाडराटा (खेतड़ी) : कलेक्टर शरद मेहरा ने खातोडी जोहड गाडराटा में चल रहे जोहड खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका देखी तथा वहा कार्य कर रहे मनरेगा के श्रमिकों से बात-चीत की तथा उनकों मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली कलक्टर ने जोहड की पाल पर डाले जाने वाली मिट्टी को कम्प्रेश कर मजबूत करने के निर्देश दिए। इसी दौरान मेेहरा ने गाडरटा के आलेडा जोहड का भी निरीक्षण किया तथा वहां पांच पेड लगाए। सरपंच को ग्राम में स्थित गोचर भूूमी पर पेड लगाने के निर्देश दिए। पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोल्यावाली में मनरेगा के तहत लगाये गए फल दार पेडो का निरीक्षण किया इस दौरान वहा उपस्थित अधिकारियों, सरपंच व ग्रामीणों की प्रशंसा की तथा कहा है कि पर्यावरण एवं धरती को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आगे आना चाहिए तथा हर एक व्यक्ति को वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, अगर पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित रहेगा तो हम सभी लोग सुरक्षित एवं संरक्षित रहेंगे।
इस दौरान जिला परिषद् एसीओ मुरारी लाल शर्मा, विकास अधिकारी महादेव सिंह, सहायक विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता राजेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी सुधीर चौधरी, सरपंच तथा ग्रामीण भी उपस्थित थे।