14 जून स्थापना दिवस पर जल मंदिर का लोकार्पण
14 जून स्थापना दिवस पर जल मंदिर का लोकार्पण

झुंझुनूं : कलेक्ट्रेट परिसर में महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के 14 जून स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जल मंदिर का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया के कर कमलो से किया गया । कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट वीर अशोक शर्मा की देख रेख में जल मंदिर का संचालन में रहेगा, इसमें रोज ठंडा एवं शुद्ध फिल्टर पानी रहेगा ।
आज के कार्यक्रम में MIF वीर नितिन अग्रवाल, संस्था सचिव वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, वीर गोविंद कुमावत, वीर डॉक्टर पवन पूनिया (समाज कल्याण अधिकारी), वीर डॉक्टर जितेंद्र स्वामी (आयुर्वेद अधिकारी), वीर हरि कुमावत, वीर मदन सिंह प्रेमी, वीर एडवोकेट अजय लांबा, वीर विजय गौड़ एवं शहर के गणमान्य वकील, बार अध्यक्ष कुंवर दीपेंद्र सिंह, जाफर अली, सतीश चंद्र, मदन सिंह गिल, किरण, किरण बीयाला, महिपाल सिंह, टीना, राजेश खेदड़, एवं हरलाल चकवास, संदीप महला कमलेश आदि वरिष्ठ वकील उपस्थित थे।