लॉटरी का लालच देकर युवक से दो लाख की ठगी:रुपए लेकर बाइक सवार बदमाश हुए फरार, नीमकाथाना कोतवाली थाने में मामला दर्ज
लॉटरी का लालच देकर युवक से दो लाख की ठगी:रुपए लेकर बाइक सवार बदमाश हुए फरार, नीमकाथाना कोतवाली थाने में मामला दर्ज

नीमकाथाना : लॉटरी का लालच देकर एक युवक से दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवक को बदमाशों ने झांसे में लेकर साढ़े तीन लाख रुपए देने का झांसा दिया। पीड़ित ने शहर के कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
गोरधनपुरा में स्थित बनेसिंह की ढाणी निवासी पीड़ित सुरेश चंद जाखड़ रिपोर्ट में बताया कि 13 जून को अपने घर से नीमकाथाना हॉस्पिटल में दवाई लेने केके लिए आया था, शाहपुरा रोड़ पुलिया के पास एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आए। बाइक को रोककर मुझे किसी जगह का पता पूछा इतनी ही देर में एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक और आ गए। बदमाशों युवकों ने पीड़ित को लॉटरी का झांसा दिया और पुलिया के नीचे (रणजीत बैट्री की दुकान) के पास लेकर चले गए।
बदमाशों ने पीड़ित युवक से कहा कि दो लाख रुपये दोगे तो साढ़े तीन लाख रुपए मिलेंगे। पीड़ित युवक बदमाशों के झांसे में आ गया। पीड़ित अपने रिश्तेदार के पास रुपए लेने के लिए चला गया। वापस उसी जगह आया और दो लाख रुपए दिए। इतने में बाइक सवार बदमाश दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने गुरुवार शाम को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।