बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाय
बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं से हारे भाजपा उम्मीदवार शुभकरण चौधरी अपनी हार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनके खिलाफ काम किया उनकी लिस्ट मैंने प्रदेश व हाईकमान को दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने एक विशेष जाति को लेकर कहा कि उस जाति के लोगों का मुझे भरपूर समर्थन मिला है। शायद वे भूल गये कि एक जाति के वोटो से जीते नहीं होती है। सर्व समाज व छतीश कौम के वोटो से जीते होती है। लेकिन शायद शुभकरण चौधरी भूल गये कि जब उप चुनाव में दिगंबर सिंह भाजपा के उम्मीदवार थे तो उनको हराने में किसका हाथ था। यह इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि दिगंबर सिंह को किसने हराया था। इसलिए कहा गया है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाय। दिगंबर सिंह के समय बोये गये बबूल के पेड़ का स्वाद शायद इन लोकसभा चुनावों मे चख ही लिया।