जिला परिवहन कार्यालय खेतड़ी ने मई मास में किया 49 लाख रुपए से अधिक का राजस्व वसूल
जिला परिवहन कार्यालय खेतड़ी ने मई मास में किया 49 लाख रुपए से अधिक का राजस्व वसूल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : जिला परिवहन कार्यालय खेतड़ी द्वारा मई माह में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 49 लाख रुपए से अधिक का राजस्व वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी रमेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि माह मई में 207 वाहनों का चालान काटा गया जिनमें 157 ओवरलोड वाहन व 50 अन्य वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 49 लाख 76 हजार रुपए की उड़न दस्ते द्वारा राजस्व वसूली की गई है। जिला परिवहन अधिकारी रमेश कुमार यादव ने यह आंकड़े नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा द्वारा आयोजित राजस्व समीक्षा बैठक में पेश किया।