खेतड़ी कस्बे में व्यापारी ने दूकान के आगे रास्ते में लगाया टीनशैड, अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
खेतड़ी कस्बे में व्यापारी ने दूकान के आगे रास्ते में लगाया टीनशैड, अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में एक बैल्डिंग व्यापारी द्वारा आम रास्ते में दुकान के सामने टीनशैड लगाने पर अन्य व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। इस दौरान व्यापारियों ने गुरुवार को अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में व्यापारियों ने नगरपालिका प्रशासन व एसडीएम से मिलकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है। विरोध कर रहे व्यापारियों ने बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर 19 हनुमान गढ़ी के पास बेहलीम वैल्डिंग वर्कशाप द्वारा टीन शेड लगाकर आम रास्ते को संकरा कर दिया गया है। इस दौरान व्यापारियों ने आम रास्ते में दुकान के सामने टीनशैड नहीं लगाने के लिए कहा तो उसे अनसुना कर जबरदस्ती टीनशैड लगा दिया।
उन्होंने बताया कि आम रास्ते में अतिक्रमण हो जाने से आमजन को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं वैल्डिंग वर्कशाप के सामने ही एक और दुकानदार ने छज्जा व गाटर लगाकर बाहर रास्ते की तरफ निकालकर रास्ते को ओर संकरा कर दिया गया है। व्यापारी रामावतार सोनी ने कहा कि कस्बे में जगह कम होने के कारण बाजार में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके चलते राहगीरों व व्यापारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा कुछ लोगों ने दुकानों के आगे रास्ते में पक्के निर्माण तथा टीनशैड लगा कर रास्ते को संकरा कर दिया। यदि सामने से कोई वाहन आ जाए तो निकलने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आसपास के लोग आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर जितेंद्र सोनी, प्रमोद सोनी, अशोक सोनी, विपिन सोनी, राकेश कुमार,,बफात मोहम्मद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।