भाई ने बहन के घर से चुराए 1.50 करोड़ रुपए:पुलिस को देख पैसों से भरा बैग छोड़कर भागने लगे, नोट गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन
भाई ने बहन के घर से चुराए 1.50 करोड़ रुपए:पुलिस को देख पैसों से भरा बैग छोड़कर भागने लगे, नोट गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन

सीकर : सीकर में हुई डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में जयपुर के पास रेनवाल से आरोपी को पकड़ लिया गया है। साथ ही बोरे में भरे रुपए भी बरामद कर लिए हैं। नोट की संख्या इतनी ज्यादा थी। गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।
खाटूश्याम थाना सीआई राजाराम ने बताया- उनके इलाके में देर रात बदमाशों ने किसान बंसीराम के घर पर डेढ़ करोड़ रुपए की लूट की। इसके बाद बदमाश बाइक पर रेनवाल होते हुए निकल रहे थे। रात को गश्त कर रही रेनवाल थाने की गाड़ी ने संदिग्ध होने पर एक बाइक पर सवार चार युवकों को रोका। तीन युवक मौके से भाग निकले। एक युवक को बोरे के साथ पकड़ लिया।

जमीन बेचने के बाद पैसा आया था
पकड़े गए युवक मनोज रैगर ने बताया- उसे दोस्त विकास अपने साथ लेकर आया था। विकास ने यह लूट की वारदात खाटूश्याम थाना इलाके में रहने वाली अपनी बहन के घर करवाई थी। विकास को पता था की बहन के घर पर जमीन बेचने के बाद पैसा आया हुआ है। इस पर विकास ने लूट का प्लान बनाया।
प्लान के तहत विकास अपने तीन दोस्तों के साथ बहन के घर पहुंचा। देर रात चारों बदमाशों ने बहन के घर पर प्रवेश किया। डेढ़ करोड़ रुपए के लगभग नगदी एक बोरे में डाली। चारों रात को ही एक बाइक पर बैठकर निकल गए।

पुलिस को देख बैग छोड़कर भागने लगे
रेनवाल इलाके में गश्त कर रही पुलिस को देख कर ये लोग घबराए और मौके पर बैग छोड़कर भागने लगे। इस पर पुलिस ने एक युवक मनोज रेैगर को डिटेन किया और तीन युवक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए।

खाटूश्याम थाना सीआई राजाराम ने बताया- घटना हमारे इलाके में हुई थी। इसलिए पीड़ित बंसीराम की ओर से शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पकड़े गए मनोज रेगर को गिरफ्तार कर खाटूश्याम थाने लाया जा रहा है। वहीं, पैसे की काउंटिंग के लिए मशीनें मंगवाई गई हैं। फरार तीनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं। जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी होगी।