जयपुर : आईपीडी टावर 24 मंजिला ही बनेगा, लेकिन अब इसमें 100 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होंगे। जेडीए का कहना है कि उसके पास इतनी राशि नहीं है। ऐसे में चिकित्सा विभाग रुपए की व्यवस्था करेगा। बता दें कि प्रोजेक्ट के लिए 516 करोड़ रुपए स्वीकृत हैं, लेकिन प्रोजेक्ट लेट होने से राशि बढ़ गई और जेडीए ने हाथ खड़े कर दिए।
सोमवार को चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आईपीडी टावर का निरीक्षण किया और कहा कि इसका काम अगस्त 2025 तक पूरा किया जाएगा। टावर परिसर में ही 600 वाहनों के लिए भूमिगत पार्किंग भी विकसित की जाएगी। अभी तक 190 वाहनों की ही पार्किंग है। मंत्री ने कहा कि टावर के ढांचे का काफी काम हो चुका है, इसीलिए मंजिलों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। टावर को मरीजों व उनके परिजनों के लिए अधिक उपयोगी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान एसीएस शुभ्रा सिंह, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी आदि मौजूद थे।
एम्पावर्ड कमेटी से दिलाएंगे बजट
“आईपीडी टावर के निर्माण में आ रही वित्तीय बाधाओं पर मंगलवार को होने वाली एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में बात करेंगे और जल्द बजट उपलब्ध करवाएंगे। अफसरों को टावर के काम को गति देने के साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए पेशेंट फ्रेंडली बनाने को कहा है। मरीजों की सुविधा को केंद्र में रखकर निर्माण कार्य हो और निर्माण कार्यों को चरणबद्ध पूरा करने के लिए इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।”
-गजेन्द्र सिंह खींवसर, चिकित्सा मंत्री