पौधारोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश:राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर नीमकाथाना जिले में तीन दिन होंगे कार्यक्रम
पौधारोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश:राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर नीमकाथाना जिले में तीन दिन होंगे कार्यक्रम

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। नीमकाथाना जिले में 3 दिन तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वही आज एसपी कार्यालय में पौधारोपण किया गया।
जिले के पुलिस थानों और चौकियों में आज से 12 जून बुधवार तक सफाई अभियान चलेगा। सफाई अभियान की शुरुआत एसपी ऑफिस से की गई है। कल मंगलवार को एसपी कार्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी पुलिसकर्मियों से अपील की गई है कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक भाग ले और रक्तदान करें।
12 जून शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में खेलकूद, वाद-विवाद, कविता वाचन, नृत्य प्रतियोगिता, गीत प्रस्तुति आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों को प्रेरित और आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के बच्चे जिन्होनें खेलकूद, पढाई और अन्य गतिविधियों में अच्छा योगदान /प्रदर्शन किया है उसको सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ही पुलिसकर्मियों को श्रेष्ठ और सर्वश्रेष्ठ सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएलजी सदस्यों, शांति समिति के सदस्यों, सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।