नीमकाथाना : बदमाशों ने जयपुर से एक युवक का अपहरण कर नीमकाथाना लेकर आ गए। युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने आई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया और पुलिस की निजी गाड़ी को टक्कर मारकर उसे 40 फीट गहरी खाई में गिरा दिया। मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
10-15 बदमाशों ने किया था अपहरण
हरमाड़ा थाने के उपनिरीक्षक सोनुराम ने बताया कि जयपुर के राजवास में स्थित मधुबन होटल के पास गाड़ी में सवार होकर आए करीब 10 से 15 बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया। अपहरण हुए युवक कृष्ण कुमार को बदमाश नीमकाथाना के
चला में लेकर आ गए। हरमाड़ा से प्राइवेट गाड़ी में पुलिस जाप्ता बदमाशों को पकड़ने के लिए रवाना हुआ। जैसे जैसे बदमाशों की लोकेशन मिली उस हिसाब से पुलिस उस ही लोकेशन को ट्रेस कर रही थी। शनिवार को नीमकाथाना के चला गांव में हरमाड़ा पुलिस और बदमाशों का आमना सामना हो गया।
बदमाशों ने पुलिस प्राइवेट गाड़ी को टक्कर मारी दी। पुलिस की प्राइवेट गाड़ी करीब 40 फिट गहरी खाई में गिर गई। एक पुलिस कांस्टेबल को भी चोट आई है। पुलिस ने जैसे तैसे जान बचाकर गाड़ी से बाहर निकले। बदमाश मोके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और पुलिस चला गांव की सड़क पर एक बाड़े में गई तो वहां पर बदमाशों ने करीब 13 चौपहिया गाड़ी और 20 बाइक खड़ी कर रखी थी और करीब 20 से 25 बदमाश मौजूद थे। पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से युवक को छुड़ा लिया और तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया वही बाकी बदमाश से फरार हो गए।
5600 ग्रुप के नाम से करते हैं वसूली
बदमाशों ने पीड़ित कृष्ण का अपहरण कर कृष्ण के मोबाइल से ही परिचितों को कॉल करवाकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने बताया कि नीमकाथाना क्षेत्र में 5600 ग्रुप नाम से एक खतरनाम संगठन बना रखा है जो अपने पास अवैध हथियार रखकर लोगों से अवैध धन वसूली, मारपीट करना, लोगों में अपने ग्रुप 5600 का भय दिखाकर लूट-पाट करना और पुलिस के राजकार्य में बाधा डालना जैसे अपराध करते हैं।
हरमाड़ा पुलिस ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है, उसमें बताया कि अपहरण में पीड़ित कृष्ण और आस-पास से पता करने पर अपहरणकर्ता सत्यवीर सिंह, अंकित रुलानियां, रघुवीर सोलेट, अक्षय योगी, प्रवीण कुमार, संजय कुमार राकेश मांडिया, आशीष कुमार, नवल किशोर, सुरेन्द्र कुमार, महेश, सुदेश, प्रकाश चन्द सहित 25 बदमाश शामिल थे। हरमाड़ा पुलिस के उप निरीक्षक सोनुराम ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच सदर थाना उपनिरीक्षक सुभाष चंद कर रहे हैं।