[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक से मारपीट:ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, रात 11 बजे पहुंचे सदर थाना, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युवक से मारपीट:ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, रात 11 बजे पहुंचे सदर थाना, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

युवक से मारपीट:ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, रात 11 बजे पहुंचे सदर थाना, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

झुंझुनूं : सदर थाना इलाके के उदावास कड़वासरों की ढाणी में देर रात युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में देर रात 11 बजे सदर थाना पहुंचे और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस ने रात को ही मामला दर्ज किया और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण मान गए और थाने से चले गए।

मामले के अनुसार उदावास कडवासरों की ढाणी निवासी अनिल कुमार (42) ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गांव में सार्वजनिक ट्यूबवेल है। इससे पूरे वार्ड में पीने का पानी लिया जाता है। अब इस ट्यूबवेल के पाइप को सतीश मीणा ने अपने घर पर लगवा लिया। इससे किसी अन्य व्यक्ति को पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्ड किसी भी व्यक्ति ने आवाज नहीं उठाई। अनिल कुमार ने इस सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत करवाया और वॉल को खोल दिया। इससे नाराज होकर सतीश मीणा, आकाश मीणा तथा उसकी पत्नी कृष्णा मीणा ने अनिक कुमार पर हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट की। अनिल ने रिपोर्ट में बताया है कि इसकी सूचना उसने अपने परिजनों और ग्रामीणों को दी। यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ नौ बजे की है। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों के पहुंचने पर सतीश मीणा और उसके परिवार के लोगों ने पथराव कर किया। पथराव करने पर कमल और मुकेश लाम्बा को भी चोट आई है। जांच अधिकारी एएसआई दयानंद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। अब ग्रामीणों के बयान होंगे। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles