एसडीएम ने किया सिंघाना सीएचसी का निरीक्षण:महिला डॉक्टर मिली अनुपस्थित, महिलओं को हो रही परेशानी, बेहतर व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश
एसडीएम ने किया सिंघाना सीएचसी का निरीक्षण:महिला डॉक्टर मिली अनुपस्थित, महिलओं को हो रही परेशानी, बेहतर व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

सिंघाना : बुहाना एसडीएम ने शुक्रवार को सिंघाना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन के लिए सरकारी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम हेमंत कुमार ने बताया कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर महिला डॉ संगीता को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में सेवाएं देने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी डॉ संगीता सिंघाना अस्पताल में नहीं आई तथा पिछले काफी दिनों से अनुपस्थित चल रही है। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक जतिन सिंह के अनुपस्थित रहने की बात सामने आई है। जिस पर दोनों कर्मचारियों को लेकर जिला कलेक्टर को अवगत करवाया है।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान अस्पताल प्रभारी ने लैब में डाटा एंट्री ऑपरेटर व अतिरिक्त लेखाकार लगाने की मांग की गई। जिस पर बुहाना बीसीएमओ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी को सप्ताह में तीन दिन सिंघाना के राजकीय अस्पताल में सेवाएं देने के लिए निर्देश दिए गए है।
ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में महिला डॉक्टर अनुपस्थित रहने से महिलाओं को उपचार के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के पास भवन नहीं होने से स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है। इस दौरान सीएचसी के लिए जल्द नए भवन बनाने की मांग की गई। इस दौरान एसडीएम ने वार्ड, दवा वितरण केंद्र, जांच लैब, उपस्तिथि पंजिका सहित आदि का निरीक्षण किया गया। वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
एसडीएम ने अस्पताल में एमएनडीवाई व एमएनजेवाई योजनाओं के लाभार्थियों से यथा स्थिति पूछी। इसके बाद उन्होंने सीएचसी का भी निरीक्षण कर हीटवेव को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सैनी को व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों को देखते हुए अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।