158 वें दिन भी धरना जारी : पानी की किल्लत,कालाबाजारी, चौरियां, हुई शुरू शेखावाटी में
158 वें दिन भी धरना जारी : पानी की किल्लत,कालाबाजारी, चौरियां, हुई शुरू शेखावाटी में

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले आन्दोलन से सक्रिय जुडी हुई महिला कृष्णा शास्त्री की अध्यक्षता में आज 158 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुँची नजदीकी गाँव ढाढौत से किसान सभा की सक्रिय एवं विशिष्ट सदस्या सुनिता बेनिवाल ने सामुहिक रूप से कहा कि इस क्षेत्र में पानी की मारामारी शुरू हुई है तथा सरकार हमें पानी दे वरना हम मर तो चूके हैं अत: आन्दोलन के साथ मरेंगे तो पानी आऐगा। उनहोंने कहा कि मैं गाँव गाँव जाकर महिला वर्ग को जोड रही हूँ और पानी के लिए इतना बड़ा आन्दोलन होगा सरकारों की हेकड़ी निकाल जाऐगी । जल्द ही फैसला होने वाला है, हमारी किसान सभा का जिला स्तर पर आचार संहिता के बाद कि सभी सरकारों को झुकना होगा शेखावाटी नहर मुद्दे के लिए क्योंकि वाजिब मांग है । ऐसे में राजस्थान सरकार ने एक बैठक बुलाई है ताजेवाला हैड वर्क्स को लेकर हमारी किसान सभा बैठक का स्वागत करती परन्तु आन्दोलन फिर भी जारी रखा जाऐगा ।
आन्दोलन में अग्रणी किसान सभा के नेतृत्व ने कहा कि स्वागत योग्य फैसला है पर पानी हमें हमारी पुरानी डी पी आर के अनुसार मिले तो ही काम चलेगा वरना 30 साल में आदमी व पशुधन बढ़ा उसे देखते हुए पानी दोगुना होना चाहिए था जबकि सरकारों ने उसमें से भी कटौती कर डाली ये सहन योग्य नहीं है। पानी पूरा लेंगे आजतक हमारा पानी हरियाणा ने काम में लिया कोई बात नहीं है , पर अब तो हम प्यासे मर रहे हैं अब तो पूरा पानी दो।
धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, ताराचंद तानाण, सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयन्त चौधरी, जयसिंह, राजवीर, पुनित, सचिन, मनीष, ईश्वर किढवाना, पूजा, विकास शर्मा चित्तोसा, अमित शर्मा, अभिषेक शर्मा, अमिलाल हीरवा, दीपक, मोन्टी, दिनेश यादव कलगांव आदि उपस्थित रहे।