बिना नोटिस के दीवार तोड़ने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:एसडीएम को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
बिना नोटिस के दीवार तोड़ने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:एसडीएम को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

सादुलपुर : सादुलपुर के निकटवर्ती गांव मुंडी में बिना किसी नोटिस के दीवार तोड़ने का ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं सहित दर्जनों लोगों ने एसडीएम और VDO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने एसडीम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि सूखण्ड तथा कुण्ड पायतन व चारदीवार की भूमि पर बिना विधिक प्रकिया अपनाए S.D.M. राजगढ़ (चूरू) के आदेशानुसार तहसीलदार राजगढ़ (चूरू) द्वारा बुधवार को गैर कानूनी तरीके से प्रार्थी के पट्टे सुदा भूखण्ड की चार दीवार को प्रशासन ने जबरन तोड़ने की करवाई की।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के निवास के सामने व पंचायत समिति में वीडियो के सामने मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश प्रकट किया व उपखंड अधिकारी व तहसीलदार पर कार्रवाई करने की मांग की।
पीड़ितों ने ज्ञापन सौंप कर उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया कि मौके पर भारी आक्रोश है। जिससे कोई जन हानि भी हो सकती है तो उपखंड अधिकारी ने कहा कि ऐसी जन हानि रोज होती है।जिससे उपस्थित लोग आक्रोशित हो गए ओर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
इस दौरान रमेश विकास ,पंकज,अनिल,वीनू,सुमेर राजकुमार,रतिराम,कृषणा ,सिलोचना,सुमन, विद्या,सरिता,पितराम, रामेश्वर, राजू,रामा, रतिराम,ख़िरीराम, आदि लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली थी जिस पर वीडियो को मामले आदेश किये गए थे। गैरकानूनी तरीके से एक इंच भी जमीन नहीं हड़पी जाएगी।