अमावस्या पर किया पुण्य कार्य
अमावस्या पर किया पुण्य कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज झुंझुनूं द्वारा ब्रजमोहन शर्मा जयपुर निवासी के सौजन्य व वीर सूमेरसिंह कर्णावत साहब की प्रेरणा से आज बड़ अमावस्या पुण्य दिवस पर नन्दी गौशाला झुंझुनूं में गोवंश को गुड़ खिलाया गया, कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रमेश चंद्र शर्मा, सूमेरसिंह कर्णावत, एन आर आई मुबारक अली पहाड़ियांन, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, अशोक कुमार शर्मा, प्रदीप शुक्ला, लाला टेलर व काफी संख्या में गणमान्य जन एवं वीर वीराए उपस्थित हुए