राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं प्रेसिडेंट स्काउट सर्टिफिकेट शिविर में परीक्षा आयोजित
राष्ट्रपति अवार्ड के लिए स्काउट्स को किया जा रहा तैयार-लिखाला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रेसिडेंट स्काउट प्रमाण पत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य प्रशिक्षण केंद्र माउंट आबू पर किया जा रहा है।
शिविर संचालक एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग रामजस लिखाला ने बताया कि शिविर राजस्थान प्रदेश के सभी जिलों से 295 स्काउट्स को संगठन की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमें राष्ट्रपति अवार्ड से संबंधित पाठ्यक्रम,पायनियरिंग प्रोजेक्ट, प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान, अनुमान लगाना, मार्च पास्ट, ड्रिल, ध्वज शिष्टाचार, विभिन्न प्रकार की पट्टियां ,आपदा प्रबंधन एवं दक्षता बैज का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक द्वारा दिया जा रहा है।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में चूरू के सी. ओ. स्काउट महिपाल सिंह तंवर, माउंट आबू के सीओ स्काउट जितेंद्र भाटी, भरतपुर सीओ स्काउट, जयपुर लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत,जोधपुर लीडर ट्रेनर अनिल शर्मा, नागौर के सहायक लीडर ट्रेनर सुभाष पारीक, झुंझुनूं के नरेश सिंह तंवर, सुरेश कुमार, सीताराम अग्रवाल जैसे दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं ।
सीओ कालावत ने बताया कि इस शिविर में शेखावाटी क्षेत्र के झुंझुनूं जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाका मंडी, एम आर एस प्रणामी स्कूल चिड़ावा, पीरामल स्कूल बगड़ के स्काउट्स, सीकर, चूरू के स्काउट्स भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर संचालक रामजस लिखाला ने बताया कि शिविर में राष्ट्रपति अवार्ड से संबंधित होने वाली परीक्षाओं की गहनता से तैयारी करवाई गई एवं डेमो के रूप में लिखित परीक्षा प्रश्नपत्र भी हल करवाया गया तथा प्रायोगिक कार्य भी करवाए गए।
शिविर में 39 स्काउटर भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।