महिला के साथ मारपीट कर की छेड़छाड़:12 साल पहले की थी लव मैरिज, अब परिवार के लोग कर रहे परेशान
महिला के साथ मारपीट कर की छेड़छाड़:12 साल पहले की थी लव मैरिज, अब परिवार के लोग कर रहे परेशान

चूरू : चूरू जिले के राजगढ़ के सांखू फोर्ट चौकी इलाके में महिला के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद महिला अपने पति के साथ सांखू फोर्ट चौकी भी गई थी। जहां चौकी इंचार्ज ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद वह हमीरवास थाने पहुंची। जहां से उसको सांखू फोर्ट चौकी इंचार्ज के पास भेजा, लेकिन चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की। चौकी इंचार्ज की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर गुरुवार दोपहर महिला एसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने एसपी जय यादव को अपनी शिकायत बताकर मारपीट और छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
एसपी को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसने 12 साल पहले उसने युवक के साथ लव मैरिज की थी। पति और पीहर पक्ष के लोगों द्वारा कोई एतराज नहीं किया जा रहा है। समय समय पर मैं अपने बच्चों के साथ पीहर आती जाती रहती हूं। मेरे पति भी काफी बार मेरे साथ आते जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से मेरे ससुराल में मेरे जेठ और उसके लड़के मुझे काफी परेशान कर रहे हैं। करीब चार दिन पहले गांव में घर से डेयरी दूध लेने जा रही थी। तभी रास्ते में मेरे जेठ के लड़कों ने मेरे साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की। तभी मेरा जेठ भी मौके पर आ गया। जिसने दो लड़कों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की। वहीं किसी को बताने और मामला दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत सांखू फोर्ट चौकी इंचार्ज नेमीचंद को की, लेकिन उसके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए एसपी के समक्ष पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।