प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी
प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित जिला स्टेडियम में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बुधवार को पौधारोपण किया गया। जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा ने बताया कि एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक मूलचन्द मीना के सहयोग से जिला स्टेडियम चम्पा, नीम, शीशम आदि पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक संजय कुमार चौहान, अभिमन्यू अरोड़ा, प्रबंधक मुकेश कुमार जांगिड़, सहायक प्रबंधक पंकज कुमार शर्मा, सहायक अजय कुमार तथा जिला स्टेडियम के भारत्तोलन प्रशिक्षक सीताराम प्रजापत, मनीष राठौड़, सुरेन्द्र प्रजापत, संदीप कुमार मील, प्रदीप शर्मा, हरी सिंह, नानुराम सैनी आदि ने सहयोग किया।