आरयूआईडीपी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
आरयूआईडीपी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में संचालित आरयूआईडीपी व लाहोटी कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एईन दिनेश कुमार सैनी व लाहोटी कम्पनी के खेतड़ी प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार सैनी ने कहा हमें आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए पर्यावरण को बचाना आवश्यक है हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी को एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इस अवसर पर देवेंद्र सैनी अधिशासी अभियंता अनिल मीणा प्रोजेक्ट मैनेजर लाहोटी मनोहर, चंदन लाल, भावेश बजाज, अविनाश, सौरव शर्मा, यासीन, रोहन कुमार, राज कपूर मीणा, रामपाल सैनी, राहुल शर्मा, लोकेश सैनी, उमेश कुमावत, रवि मीणा, रितेश सैनी,अविनाश भावेश, सौरभ, रामपाल और समस्त आरयूआईडीपी और लाहोटी स्टाफ मौजूद रहा।