जिला पुस्तकालय में लगाए पौधें
जिला पुस्तकालय में लगाए पौधें

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : विश्व पर्याावरण दिवस के अवसर पर राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में पर्यावरणविद् बारसी लाल सैनी के आतिथ्य एवं जिला पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद सैनी के सानिध्य में पुस्तकालय के पाठकों द्वारा पौधारोपण किया गया। पुस्तकालय के पाठक पंकज शर्मा, उत्तम सिंह, भुपेन्द्र सिंह, संजीव शर्मा, सहज चाहर आदि को लगाये गए पौधों की देखरेख एवं पानी देने की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार शर्मा, शिशुपाल सिंह सहित पाठक उपस्थित रहे।