परसरामपुरा के महात्मा गांधी स्कूल में ईशिका के 97.50 %
परसरामपुरा के महात्मा गांधी स्कूल में ईशिका के 97.50 %

नवलगढ़ : परसरामपुरा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर हाई फ्लायर्स कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया कि कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में ईशिका सर्राफ ने 97.50 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियांशी शर्मा ने 97.33 प्रतिशत तथा अनुज शर्मा ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
विद्यालय के सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय की 9 छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार की योग्यता हासिल की है। कक्षा 10 के समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ अशोक कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता सरपंच करणीराम ने की। संचालन अध्यापक पवन कुमार कच्छावा ने किया।