चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग
चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग

फतेहगढ़(आंचल) : फतेहगढ़ उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांगड़ थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है। पिछले दिनों दीने खां के ट्यूबवैल से चोरों ने केबल चोरी कर ली थी। ज्ञापन में बताया कि ट्यूबवैलों से काश्तकार फसल लेकर अपने गांव चले गए हैं। ऐसे में ट्यूबवैलों पर चोर पहले रैकी करते हैं। उसके बाद मौका पाकर केबल सहित अन्य उपकरण चोरी कर देते हैं। पूर्व सरपंच चंगेज खां, प्रेम कुमार, दले खां सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।