एक्सीडेंट में दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की मौत:बाइक को टक्कर मारकर पानी का टैंकर फरार, घर लौटते समय हुआ हादसा
एक्सीडेंट में दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की मौत:बाइक को टक्कर मारकर पानी का टैंकर फरार, घर लौटते समय हुआ हादसा

नीमकाथाना : नीमकाथाना कोतवाली थाना अंतर्गत मिलन मैरिज गार्डन के पास एक पानी के टैंकर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दिल्ली पुलिस का जवान की मौत हो गई।
जानकारी के मोदी बाग (नीमकाथाना) निवासी रोहिताश मीणा (36) बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान मिलन मैरिज गार्डन के पास पानी के टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दिल्ली पुलिस का जवान रोहिताश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से घायल को नीमकाथाना जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने रोहिताश को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर पानी के टैंकर को लेकर फरार हो गया।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।