खाटू में मोबाइल चोरी और जेबतराशी करने आए:पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा, 3 हरियाणा के रहने वाले
खाटू में मोबाइल चोरी और जेबतराशी करने आए:पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा, 3 हरियाणा के रहने वाले

सीकर : सीकर के खाटूश्यामजी में आज वीकेंड पर भीड़ में श्रद्धालुओं को परेशान करने और मोबाइल चोरी जैसी वारदात करने आए 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हेड कांस्टेबल हरिसिंह के अनुसार वीकेंड पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की वारदात नहीं हो। इसके लिए टीम लगातार एक्टिव थी। इसी बीच टीम को 5 लोग संदिग्ध लगे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में संजय निवासी फरीदाबाद, भीम निवासी मध्य प्रदेश राहुल, महेश और राजेश निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी यहां मोबाइल चोरी,जेबतराशी करने की फिराक में थे।