तपती गर्मी में वन्य जीवों के लिए की जा रही है पेयजल व्यवस्था, वन विभाग टैंकरों से डलवा रहा है अभ्यारण में पानी, सहायक वन संरक्षक ने भामाशाहों से मदद की की अपील
तपती गर्मी में वन्य जीवों के लिए की जा रही है पेयजल व्यवस्था, वन विभाग टैंकरों से डलवा रहा है अभ्यारण में पानी, सहायक वन संरक्षक ने भामाशाहों से मदद की की अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : तपती गर्मी हीट वेव्स आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं पेयजल का संकट भी हर जगह दिखाई दे रहा है ऐसे वन्य जीवों के लिए भी पेयजल की बड़ी समस्या सामने आ रही है। इसके लिए सहायक वन संरक्षक विजय कुमार फगेड़िया ने पहल करते हुए वन्य जीवों के लिए टैंकरों से पानी पहुंचाने का जमा लिया है और सभी वन कर्मी इसमें अपना योगदान देते नजर आ रहे हैं। विजय कुमार ने बताया कि बांशियाल खेतड़ी रिजर्व कंजर्वेशन 7 हजार 18 हेक्टेयर में फैला हुआ है अभ्यारण में दो दर्जन से अधिक पैंथर 7 हजार से भी अधिक वन्य जीव है तथा दो दर्जन से अधिक वाटर पॉइंट व नाडी बनाए गए हैं। लेकिन उन में वर्षा का जल ही एकमात्र स्रोत है लेकिन तापमान अधिक होने के कारण सभी वाटर पॉइंट सूख गए हैं, ऐसे में वन्यजीवों की पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकरों से पानी पहुंचा कर व्यवस्था की जा रही है विजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक टैंकर वाटर पॉइंट में डलवाए जा रहे हैं तथा पक्षियों के लिए अभ्यारण में परिंडे लगाए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने भामाशाहों से भी वन्य जीव की पेयजल व्यवस्था करने के लिए अपील की है। इस अनोखी मुहिम में रेंजर रतन सिंह, रणजीत सिंह वनपाल, सत्यवान पूनिया, महिपाल सिंह रिणवा सहित वन विभाग की पूरी टीम लगी हुई है।