[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

153 वें दिन भी धरना जारी : नौकरी, भर्तियां, सब चौपट दुर्लभ हुआ शेखावाटी में रहना अति उग्र आन्दोलन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

153 वें दिन भी धरना जारी : नौकरी, भर्तियां, सब चौपट दुर्लभ हुआ शेखावाटी में रहना अति उग्र आन्दोलन

153 वें दिन भी धरना जारी : नौकरी, भर्तियां, सब चौपट दुर्लभ हुआ शेखावाटी में रहना अति उग्र आन्दोलन

चिडावा : चिडावा-सिंघना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग आन्दोलन किसान सभा के बैनर तले नौजवान सभा के जयन्त चौधरी की अध्यक्षता में आज 153 वें दिन भी जारी रहा । धरने को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के कोषाध्यक्ष महेश चाहर ने कहा कि शेखावाटी के समस्त क्षेत्र की बिना पानी के बहुत बुरी दशा होने वाली है इस क्षेत्र में आज पानी की एक एक बूंद के लिए तरसते इस झुन्झुनू जिले की तो ये हालत फिलहाल नजर में है कि पानी की एक बूंद नहीं है।नौकरियां, भर्तियां, विवाह-शादी सब प्रभावित हो गऐ हैं। बेरोजगारी चरम सीमा को पार कर गई है ।

यहाँ का जीवन दुर्लभ ही नहीं बल्कि नामुमकिन हुआ है।भयानक मंजर देखने लायक उजड़ रही इस शेखावाटी धरा का होगा विरान होती पुरखों की इस विरासत को खो देने व छोडे जाने से डर लगता है। ऐसे में नहर लाने के लिए चल रहे आन्दोलन का तजुर्बा बदलेगा और इतना उग्र होने जा रहा है कि सरकार के समझ से परे होगा। यहाँ के निवासियों को इन्तजार है तो सिर्फ आचार संहिता का है फिर तो तैयारियों को अमली जामा पहनाया जाने के लिए पूरे जिले में हर तहसील स्तर पर किसान सभा के सभी कार्यकर्ताओं को गांवों में इस गर्मी और तेज धूप में भी आमजन से मिलते देखा जा सकता है। सभी क्षेत्रों के आमजन में पानी व नहर के लिए जोश और सरकार, नेता व जिम्मेदार विभागों से नारजगी झलक ही नहीं रही बल्कि गुस्सा है।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, कैप्टन लियाकत ,सौरभ ,करण, जयसिंह,पुनम व टीना नेशल चूरु, राजेश, नरेश, प्रेम, ताराचंद, सन्दीप शर्मा, कपिल चाहर, सतार अलि, सुरेन्द्र जांगिड, मनोज, महेन्द्र, सन्दीप वर्मा, राजेश, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles