कुम्हार समाज के लाडले का स्कूल व्याख्याता गणित विषय के पद पर हुआ चयन
कुम्हार समाज के लाडले का स्कूल व्याख्याता गणित विषय के पद पर हुआ चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा फतेहपुर
लक्ष्मणगढ़ : कुम्हार समाज के लाडले का स्कूल व्याख्याता गणित विषय के पद पर चयन होने पर समाज के प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षाविद बलारां निवासी ताराचंद कुमावत के पुत्र रवि कुमावत का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय बालाघाट मध्यप्रदेश में व्याख्याता गणित विषय पद हुआ है। इस दौरान रवि को एडीएम राकेश कुमार, चुरू एडिशनल एसपी लोकेन्द्र दादरवाल, एडिशनल एसपी अनिल कुमार, आरएस विकास प्रजापत, आरएस रवि कुमावत, एडिशनल एसपी प्रियंका कुमावत,एडीएम जोधपुर प्रहलाद सहाय नागा सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता संपत चेजारा, हरिराम प्रजापत, हरीश कुमावत, मुकेश कुमावत, व्याख्याता सुभाषचंद्र कुमावत व समाज के वरिष्ठ लोगो ने बधाई शुभकामनाएं दीं।