डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने हीट वेव के मध्यनजर इंडाली और भधोंदा संस्थान का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने हीट वेव के मध्यनजर इंडाली और भधोंदा संस्थान का किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शनिवार को डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भादुंदा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंडाली का निरीक्षण कर हीट वेव और मौसमी बीमारियों के सम्बन्ध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संस्थानो में दवाओं की उपलब्धता, वार्डो में कूलर पंखे की व्यवस्था, हीट वेव के मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था, मरीजों के लिए शीतल पेय की व्यव्स्था की जानकारी ली। उन्होंने हीट वेव के मरीजों की पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश दिए। डॉ सर्वा ने दोनो संस्थान पर बनी हेचरी का निरीक्षण कर गम्बूसिया मछली तेयार कर अन्य संस्थानों पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।