सिंघाना की भांजी उर्वशी मीणा ने 10वी में 97.50 अंक प्राप्त किए
सिंघाना की भांजी उर्वशी मीणा ने 10वी में 97.50 अंक प्राप्त किए

सिंघाना : राजस्थान बोर्ड के घोषित 10वीं के परीक्षा परिणामों में सीकर जिले के धोद रोड़ स्थित स्वास्तिक एकेडमी की छात्रा उर्वशी ने स्कूल का नाम रोशन किया है। उर्वशी के मामा समाजसेवी सिंघाना निवासी रवि मीणा ने बताया कि उर्वशी ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी के साथ छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर राजस्थान में सम्पूर्ण मीणा समाज में नाम रोशन किया है। छात्रा उर्वशी के पिता बीएसएनएल विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर है व माता मंजू मीणा गृहणी है तथा एक छोटी बहन नन्दिनी है। राज गौरतलब है कि संस्था के छात्र रजत सोनी ने भी 97.50 समान अंक प्राप्त कर संस्था का परचम लहराया है।
इस अवसर पर संस्था निदेशक विकास कुमावत, संस्था प्रधान उषा कुमावत, निर्मला कुमावत, जयप्रकाश कुमावत सहित समस्त स्टाफ ने होनहार छात्रों का सम्मान किया है।