वंशिका शर्मा 97 प्रतिशत अंक लेकर बनी स्कूल टॉपर
वंशिका शर्मा 97 प्रतिशत अंक लेकर बनी स्कूल टॉपर

चूरू : चूरू शहर के गायत्री नगर में स्थित लोक शक्ति विद्यापीठ उमावि चूरू के तीन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराया है। संस्था प्रधान संजय कुमार शर्मा ने बताया कि कक्षा 10 में छात्रा वंशिका शर्मा ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्र तिलक शर्मा ने 94 एवं छात्र दिवांशु शर्मा ने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है। गांव ब्रह्मनगर की छात्रा वंशिका शर्मा ने बताया कि उसने नियमित 6 से 7 घंटे अध्ययन किया। वंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।