पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए टीम बबलू चौधरी के सघन दौरे जारी
पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए टीम बबलू चौधरी के सघन दौरे जारी

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए टीम बबलू चौधरी निरंतर प्रयास कर रही है। टीम बबलू चौधरी के सतपाल भैड़ा, सुनील बुरड़क, मनजीत सिंह व अनिल बुडानिया ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बुडाना व कासिमपुरा के लोगों की पेयजल से जुड़ी समस्याओं को सुना। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारियों को मौक पर ही बुडाना में तीन वाल्व लगाने, पुराने कुएं की डिलीवरी बढ़ाने व एक नवीन नलकूप निर्माण के निर्देश दिए। ग्राम कासिमपुरा में रोटेशन पद्धति से पानी देने एवं ताल में दो नवीन नलकूप निर्माण के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी पीयूष भारद्वाज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनूप ढ़ाका व ग्रामीण मौजूद रहे।